महज दस मिनट में बनवाएं आयुष्मान कार्ड, जानें आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया

जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत गरीब और कमजोर परिवारों को नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिलती है. वास्तव में यह योजना एक तरह की हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम है, जिसके तहत 5 लाख तक का इलाज कैशलेस किया जाता है. आयुष्मान भारत योजना में सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना के डेटाबेस में सूचीबद्ध प्रत्येक व्यक्ति स्वतः नामांकित हो जाएंगे. आयुष्मान भारत योजना के तहत आपातकालीन चिकित्सा सहित कई स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती हैं. लखीसराय में अब तक 1.50 लाख लोगों का कार्ड बना है जबकि 19 हजार कार्ड रिजेक्ट भी किए गए हैं. जिले में 4.50 लाख से अधिक इसके पात्र लाभार्थी हैं.

लखीसराय में आयुष्मान केंद्र के डिस्टिक कोऑर्डिनेटर निक्कू पांडे ने बताया कि पात्र लाभार्थी राशन कार्ड और आधार कार्ड के सहयोग से आयुस्मान कार्ड आसानी से बनवा सकते हैं. बीआईएस-2.0 भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग से संबंधित वेबसाइट पर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सकता है. इसके अलावा कार्ड बनवाने के लिए योग्य और इच्छुक व्यक्ति अपने नजदीकी वसुधा केंद्र पर या लखीसराय सदर अस्पताल में संचालित आयुष्मान केंद्र पर पहुंचकर महज 10 मिनट में कार्ड बनवा सकते हैं.

ये स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध

आयुष्मान भारत योजना के तहत गर्भावस्था में देखभाल और मातृत्व स्वास्थ्य सेवाएं, नवजात और शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, बाल स्वास्थ्य, जीर्ण संक्रामक रोग, गैर संक्रामक रोग, मानसिक बीमारी का प्रबंधन, दांतों की देखभाल, बुजुर्ग के लिए आपातकालीन चिकित्सा जैसी स्वास्थ्य सेवाओं को शामिल किया गया है.

लखीसराय में 1.50 लाख लोगों के पास कार्ड

आयुष्मान केंद्र के डिस्टिक कोऑर्डिनेटर निक्कू पांडे ने बताया कि लखीसराय जिले में कुल 4.50 लाख परिवार आयुष्मान लाभार्थी के पात्र हैं. जिसमें से आवेदन की स्क्रूटनी के बाद 19 हजार कार्ड रिजेक्ट हुए हैं और 1.50 लाख कार्ड बनकर तैयार है. उन्होंने बताया कि लोगों में जागरूकता की कमी है. लोग इच्छुक नहीं होते हैं. फिर भी जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा ग्रामीण स्तर पर कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनवाया जाता है. जिले का कोई भी व्यक्ति सदर अस्पताल में संचालित आयुष्मान केंद्र पर आसानी से अपना कार्ड बनवा सकते हैं. जिनको बनवाने के बाद किसी भी निजी या सरकारी चिकित्सा संस्थान जो आयुष्मान पोर्टल से निबंधित है, वहां आसानी से इलाज करवा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *