प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकल फॉर वोकल का जो मंत्र दिया था, उसपर सोनपुर की महिलाओं ने तेजी से कदम बढ़ा दिए हैं. आलम यह है कि विश्व प्रसिद्ध बाबा हरिहरनाथ महादेव के नाम से बननेवाली अगरबत्ती नामी-गिरामी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है. इस अगरबत्ती उद्योग में लगभग दो दर्जन महिलाएं काम कर न सिर्फ अच्छी कमाई कर रही हैं, बल्कि अपना घर भी ठीक से चला रही हैं.
बता दें कि इस अगरबत्ती फैक्ट्री की शुरुआत इसी साल मार्च महीने में हुई है. महज 4 महीने में ही बाबा हरिहरनाथ अगरबत्ती न सिर्फ वैशाली और छपरा, बल्कि आसपास के कई जिलों में लोगों की पहली पसंद बन गई है. इस फैक्ट्री को चलाने वाली मुनमुन बताती हैं कि अगरबत्ती उद्योग चलाने का उद्देश्य पैसा कमाना नहीं, बल्कि पीएम मोदी के लोकल फॉर वोकल के सपने को साकार करना है. साथ ही जरूरतमंद लोगों को रोजगार प्रदान करना है, ताकि भारत आत्मनिर्भर देश बन सके. वहीं, इस फैक्ट्री में दो दर्जन महिलाएं और दिव्यांग काम करते हैं.
घर में आई खुशहाली
इस फैक्ट्री में काम करनेवाली महिलाओं ने बताया कि जब से वे इस फैक्ट्री से जुड़ी हैं, तब से घर में खुशहाली आ गई है. वह अच्छी कमाई कर अपना जीवन यापन बेहतर तरीके से कर रही हैं. फैक्ट्री में काम करने वाली नागवंती देवी बताती हैं कि हमलोगों ने कौशल विकास केंद्र में प्रशिक्षण लिया था. इसके बाद यहां काम कर रहे हैं. सुबह 10 बजे आते हैं और शाम को 4 बजे घर चल जाते हैं. महीने के 5 हजार रुपए कमा लेती हूं. घर में आमदनी का एक और साधन हो जाने से सभी खुश हैं. यही हाल उनकी जैसी अन्य दो दर्जन महिलाओं का भी है