बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को जब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास 10 जनपथ पहुंचे तो बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई। बीजेपी के कई नेताओं ने अंधेरे में कई तीर भी छोड़े. लेकिन दोनों के मुलाक़ात के बाद जो बातें सामने आयी है वो बीजेपी को परेशानी में डाल सकती है।
राष्ट्रपति का चुनाव में विपक्ष के साझा उम्मीदवार के अलावा 2019 लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की संभावनाओं पर चर्चा हुई है।