महाभारतकालीन है बिहार के इस गांव का इतिहास, गुरु द्रोणाचार्य यहां करते थे तपस्या

खबरें बिहार की जानकारी

बिहार के सीवान जिले का दोन गांव अपने अंदर कई ऐतिहासिक और पौराणिक गाथाओं को समेटे हुए है. भारत के इतिहास में इस गांव का अभूतपूर्व योगदान रहा है. महाभारत काल में कौरवों और पांडवों को शिक्षा देने वाले गुरु द्रोणाचार्य यहीं पर रहते थे. यही वजह है कि दोन गांव की ख्याति सीवान ही नहीं, बल्कि विश्व पटल पर भी है. गुरु द्रोणाचार्य का गुरुकुल दोन में ही था और वो यहीं पर क्षत्रियों के बालकों को शिक्षा-दीक्षा देते थे. वर्तमान में भी उनका मंदिर यहां मौजूद है. उनके ही नाम पर गांव का नाम प्रसिद्ध हो गया है. यह जिला का ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार का इकलौता गुरु द्रोणाचार्य का मंदिर है, जहां लोग आकर पूजा-अर्चना करते हैं.

दोन गांव कालांतर में महाभारत (कुरुक्षेत्र) की लड़ाई के रणनीतिकार गुरु द्रोण (आचार्य द्रोणाचार्य) के कर्मस्थली होने के नाते महाभारत के महारथियों का अड्डा हुआ करता था. मान्यता है कि यहां गुरु द्रोण की कुटिया थी. जहां आचार्य द्रोणाचर्या तपस्या किया करते थे, आज भी टीलानुमा जगह इसका गवाह है. कहा जाता है कि गुरु द्रोण से आशीर्वाद लेने के लिए धनुर्धर  अर्जुन, गदाधारी भीम आदि आया करते थे. यहां से तीन किलोमीटर दूर कुकुरभोक्का गांव है जिसके बारे में प्रसिद्ध है कि यही वो जगह है जहां एकलव्य ने कुत्ते के मुख को अपने तीरों से भेद दिया था.

खुदाई में आचार्य द्रोणाचार्य से जुड़ी महत्वपूर्ण सामग्री प्राप्त

इतिहासकार व शोधार्थी कृष्ण कुमार सिंह बताते हैं कि दोन में भारतीय पुरातत्व विभाग (एएसआई) के द्वारा पूर्व में खुदाई की गई थी जिसमें आचार्य द्रोणाचार्य से जुडी कई महत्वपूर्ण सामग्री प्राप्त हुई थी. यहां के लोगों के सहयोग से गुरु द्रोण का मंदिर इस टीला पर स्थापित किया गया है. खुदाई से प्राप्त सामग्री को पुरातत्व विभाग अपने साथ लेकर चले गए. अगर पुरातत्व विभाग के द्वारा इस पर ध्यान दिया जाये तो भविष्य में यह स्थान न सिर्फ पर्यटन का केंद्र हो सकता है, बल्कि इसके गर्भ में छुपी और भी जानकारियां प्राप्त हो सकती हैं.

वहीं, स्थानीय राजकुमार सिंह सहित अन्य लोगों की मानें तो दोन आचार्य द्रोणाचार्य की कर्मभूमि रही है. यही वजह है कि यहां उनकी प्रतिमा और मंदिर है. उनके नाम पर गांव का नाम पड़ा है. यहां दूर-दराज से पर्यटक सहित अन्य लोग मंदिर को देखने और उनके दर्शन के लिए आते हैं. एएसआई  की टीम भी कई बार जाकर जांच कर चुकी है और हमेशा रिसर्चर आते रहते हैं. स्थानीय लोगों को कहना है कि वैसे तो इसकी ख्याति देश और दुनिया में फैली हुई है. महाभारत काल में भी यह अंकित है. जरूरत है कि सरकार इसको पर्यटक स्थल घोषित कर दे, जिसकी मांग इलाके के लोग लंबे समय से कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *