अगर आप मगध विश्वविद्यालय के स्टूडेंट है तो यह खबर आपके लिए है. विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने सत्र 2019-22 बीए, बीएससी, बीकॉम के पार्ट 3, सत्र 2018-20 एमए, एमएससी, एमकाॅम सेमेस्टर 4 और सत्र 2019-21 एमए, एमएससी, एमकाॅम सेमेस्टर 2 की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है. इसकी जानकारी मगध विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर आनंद कुमार सिंह ने दी.
ये परीक्षा की शेड्यूल
मगध विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर आनंद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्र 2019-21 एमए, एमएससी, एमकाॅम सेमेस्टर 2 की परीक्षा 13 सितंबर से शुरू हो रही है, जो 21 सितंबर तक चलेगी, जबकि प्रैक्टिकल परीक्षा 23 सितंबर से शुरू होगी. इस सत्र के विषयों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी, जबकि ग्रुप बी के विषयों की परीक्षा दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होगी. वहीं सत्र 2018-20 एमए, एमएससी, एमकाॅम 4 सेमेस्टर की परीक्षा 12 सितंबर से शुरू होगी, जो 19 सितंबर तक चलेगी, जबकि प्रैक्टिकल परीक्षा 20 सितंबर से शुरू हो जाएगी.
दो ग्रुप में होगी परीक्षा
ग्रुप ए की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक, जबकि ग्रुप बी के विषयों की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. वहीं, सत्र 2019-22 बीए, बीएससी, बीकॉम पार्ट 3 की परीक्षा 19 सितंबर से शुरु होगी, जो 29 सितंबर तक चलेगी. इस सत्र के विषयों को 4 ग्रुप मे बांटा गया है. जिसमें ग्रुप ए और सी की परीक्षा पहली पाली सुबह 10 बजे से 1 बजे तक, जबकि दूसरी पाली में ग्रुप बी और डी के विषयों की परीक्षा आयोजित होगी. सत्र 2019-22 बीए, बीएससी और बीकॉम पार्ट 3 का प्रैक्टिकल परीक्षा 30 सितंबर से शुरू होगी जो 3 अक्टूबर तक चलेगी.