सोमवार, 26 जुलाई से मध्य प्रदेश के स्कूल खोले जा रहे हैं. स्कूल खुलने से पहले कक्षाओं में सुरक्षा को लेकर तैयारियां कर ली गई है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के निर्देश दिए गए हैं.
- क्लासेस में डेस्क पर क्रॉस और टिक का निशान लगाया गया है.
- क्लास रूम में ही सैनेटाइजर की व्यवस्था होगी.
- स्कूल आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा.
- छात्र-छात्राओं को संक्रमण के खतरे से सुरक्षित रखने के लिए आने और जाने के लिए एंट्री और एग्जिट गेट की भी अलग से व्यवस्था की गई है.
- क्लास में बच्चों की सुरक्षा के लिए सिर्फ 15 स्टूडेंट्स के बैठाने की व्यवस्था की गई है.
- स्कूल में आने और कक्षाओं में बैठने से पहले माता-पिता की लिखित अनुमति अनिवार्य होगी. 26 जुलाई को जब स्टूडेंट्स क्लासेस में पहुंचेंगे तो माता-पिता की लिखित अनुमति के साथ ही उन्हें प्रवेश दिया जाएगा. स्कूल प्रबंधन की तरफ से छात्र-छात्राओं को आई कार्ड भी दिए गए हैं, जिसे दिखाने के बाद ही स्कूल में बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा.
- स्कूल शिक्षा विभाग ने टॉयलेट की विशेष सफाई के निर्देश दिए हैं. स्कूलों में हर एक घंटे में टॉयलेट को साफ किया जाएगा. छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए हर एक घंटे में स्कूल के सभी टॉयलेट की साफ-सफाई की जाएगी.
- छात्र-छात्राओं की क्लासेस लगने से पहले और क्लासेस के बाद कक्षाओं को सैनेटाइज किया जाएगा.