मधुबनी की ये बच्ची नैंसी झा कल से लापता है : बिटिया को तलाश करने में आप भी सहयोग करें !

खबरें बिहार की

मशहूर मैथिली गीतकार सुधीर झा से मिली जानकारी के आधार पर बनाई गई रिपोर्ट
मधुबनी, 26 मई 2017

इस बच्ची की तस्वीर को गौर से देख लीजिए। मुमकिन है कि आपके सहयोग से ये बच्ची वापस अपने परिवारवालों को मिल जाए। दरअसल इस बच्ची का नाम नैंसी झा है। बच्ची के पिता का नाम रविंद्र नारायण झा है। मधुबनी के गांव महादेवमठ, नजदीकी पुलिस स्टेशन अंधरामठ के रहने वाले रविंद्र नारायण झा की बिटिया नैंसी कल शाम से लापता बताई जा रही है। लापता होने के बाद पुलिस को इसके बारे में सूचना दी गई है। परिवारवालों ने पुलिस के आला अधिकारियों को भी इस पूरे मामले की जानकारी दे दी है। किसी गांव से इस तरीके से किसी बच्ची के लापता होने की खबर से हर कोई अचरज में है। कि इस बच्ची की तस्वीर और दी गई जानकारी को आप सब सोशल मीडिया के माध्यम से जरूर शेयर करें ताकि नैंसी वापस अपने परिवार को मिल जाए। हालांकि इस पूरे मामले में किसी बच्चा चोर गिरोह का हाथ होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता है क्योंकि अंदेशा जताया जा रहा है कि गांव से सटे नेपाल बॉर्डर के तरफ के गैंग भी इस पूरे मामले में शामिल हो सकते हैं। हालांकि पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है। अगर आप में से किसी को भी इस बच्ची के बारे में कोई सुराग मिले तो आप 8851254690 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

source- news of bihar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *