यूरोप के सभी रायल कालेज फिजिशियन लंदन, ग्लासको, एडिनबर्ग आयरलैंड के अलावे रायल सोसाईटी आफ ट्रापिकल मेडिसिन एंड हाइजीन लंदन अमेरिका एकेडमी ऑफ न्यूरोलॉजी तथा अमेरिकन काॅलेज आॅफ फिजिशियन द्वारा फैलोशिप प्राप्त करने वाले बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र के मधुबनी निवासी डॉ. विनय कारक को भारत के महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कल राष्ट्रपति भवन में चिकित्सा सुपर स्पेशलिस्ट क्षेत्र में योगदान के लिये डॉ. वीसी राय अवार्ड से सम्मानित किया।
मधुबनी जैसे छोटी जगह के किसी डॉक्टर को इतना बड़ा सम्मान मिलना पूरे मधुबनी के लिए गर्व की बात है। इस खबर से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है।
साथ ही मधुबनी के विधायक समीर महसेठ, नवीन जायसवाल, उदय जायसवाल, वीरेंद्र कुमार, दिलीप कारक, नवीन कारक, कुणाल कारक समेत सभी लोगों ने ख़ुशी जताई।