बिहार की सड़कों पर जल्द फर्राटा भरेंगी लग्जरी इलेक्ट्रिक बसें, सामान्य बसों से कम होगा किराया!

खबरें बिहार की

पटना: बिहार की सड़कों पर जल्द ही इलेक्ट्रिक से चलने वाली बसें दौड़ेंगी। पटनावासियों को लग्जरी इलेक्ट्रिक बसों की सहूलियत देने की तैयारी पूरी हो चुकी है। जल्द ही इसकी शुरुआत होगी। इसके लिए आठ बसें पटना के फुलवारीशरीफ पहुंच चुकी हैं। इन आधुनिक इलेक्ट्रिक बसों के बारे में बताया जा रहा है कि यह एक घंटे में रिचार्ज होंगी, और फुल रिचार्ज होने पर यह 250 किलोमीटर तक का सफर तय करेंगी। 

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) ने आठ इलेक्ट्रिक बसों की खरीदारी की है। फिलहाल इलेक्ट्रिक बसों को राजधानी पटना से राजगीर होते हुए बिहार शरीफ और पटना से हाजीपुर होते हुए मुजफ्फरपुर तक चलाया जाएगा। अगर यह सफल रहा तो बाकी जिलों को भी इलेक्ट्रिक बस प्रोजेक्ट से जोड़ा जाएगा। इन बसों का किराया सामान्य बसों से कम होगा।

हाजीपुर और पटना के बीच CNG बसों को भी चलाने की तैयारी
इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन के बाद हाजीपुर और पटना के बीच सीएनजी बसें चलाने की भी तैयारी है। शुरुआत में सीएनजी बसों का परिचालन जेपी सेतु से होते हुए हाजीपुर से पटना तक की जाएगी। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ही इन बसों की खरीदारी कर रहा है।

पटना में चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 21 होगी। वहीं मुजफ्फरपुर और बिहारशरीफ में दो-दो बसों का परिचालन होगा। पटना पहुंच चुकीं आठ बसों का रजिस्ट्रेशन और परमिट की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। यह सभी बसें परिवहन विभाग के फुलवारीशरीफ डिपो में लगी है। बाकी बसें राजस्थान के अलवर से मार्च के दूसरे सप्ताह तक यहां आने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *