गैस कंपनियों ने एक बार फिर आम आदमी पर महंगाई का बोझ डाल दिया है. घरेलू गैस सिलिंडर के दाम बढ़ा दिए हैं. आज यानी 1 जुलाई से घरेलू गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने गैस के दाम एक बार फिर से बढ़ा दिए हैं. घरेलू गैस के दाम बढ़ने से इस कोविड काल में आम आदमी की जेब पर एक बार फिर से बोझ बढ़ेगा.
घरेलू गैस सिलिंडर 14.2 किग्रा के दाम देशभर में बढ़ाए गए हैं-
- दिल्ली में गैस के दाम बढ़कर 834.50 रुपये प्रति सिलिंडर पर पहुंच गए हैं.
- मुंबई में 14.2 किग्रा घरेलू गैस सिलिंडर के दाम 834.50 रुपये पर हैं.
- कोलकाता में गैस के दाम 861 रुपये प्रति सिलिंडर हो गए हैं.
- अहमदाबाद में गैस के दाम 841.50 रुपये प्रति सिलिंडर पर हैं.
- इसके पहले अप्रैल माह में घरेलू गैस सिलिंडर के दाम 10 रुपये प्रति सिलिंडर कम किए गए थे.
- मई माह में गैस के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था.
- जी न्यू की रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी और मार्च में गैस के दाम बढ़ाए गए थे.
- गैस सिलिंडर दो तरह के होते हैं. एक 14.2 किग्रा का होता है दूसरा 19 किग्रा का होता है.