
जानकारी के अनुसार बांदा जिले के मटौध थाना क्षेत्र स्थित मोहनपुरवा गांव निवासी रामहेत यादव के पुत्र अशोक यादव की सोमवार की रात शादी होनेवाली थी.
वह शहर के डॉ. शरदचंद्र चतुर्वेदी के नर्सिंंग होम में काम करता था. उसी नर्सिंग होम में एक लड़की भी काम करती थी. उस लड़की से अशोक का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया.