पटना: दीपावली का उत्साह चरम पर है। गुरुवार को अनुराधा नक्षत्र में दीपावली मनाई जाएगी। लेकिन, मंगलवार को धनतेरस पर ही शहर का चप्पा-चप्पा रंग-बिरंगी एलईडी लाइट से रोशन हो गया है। गुरुवार होने के कारण इस बार दीपावली पर विशेष संयोग बन रहा है।
इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने वालों पर धन की देवी के साथ भगवान विष्णु की कृपा भी स्वतः प्राप्त होगी। धनागम का भी स्थिर योग बन रहा है। इस बार गुरुवार के साथ-साथ अनुराधा नक्षत्र का शुभ योग भी है। सनातन धर्मावलंबियों को पूरी स्वच्छता के साथ माता लक्ष्मी की आराधना करनी चाहिए।
स्वच्छता से धन-समृद्धि की देवी माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा भक्तों को प्राप्त होती है। माता लक्ष्मी कुबेर की पूजा स्थिर लगन में करनी चाहिए। इस बार वृष लगन में शाम 6.31 से रात 8.27 बजे तक और सिंह लगन में रात 12.58 से 3.14 बजे भोर तक लक्ष्मी पूजा का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त है।