लंदन जाएगी मुजफ्फरपुर की शाही लीची: रणनीति को लेकर मंथन कर रहा विभाग, हर दिन 500 किलो भेजने की तैयारी

खबरें बिहार की जानकारी प्रेरणादायक

मुजफ्फरपुर की शाही लीची अब लंदन के बाजार में जाएगी। इसको लेकर किसान से लेकर विभाग तक तैयारी चल रही है।

बाजार की रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए राज्य बागवानी मिशन ने अपनी संस्था बिहार बागवानी सोसायटी के जरिए पहल शुरू की है।

29 अप्रैल को बुलाई गई है बैठक

लीची उत्पादक संघ के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया कि उद्यान विभाग के निदेशक अभिषेक कुमार की ओर से 29 अप्रैल को पटना में बैठक बुलाई गई है, उस दिन लीची के क्रेता व विक्रेता का सम्मलेन होगा

बताया कि सरकार इस सम्मेलन को इस लिए कर रही है, ताकि 20 मई से 8 जून के बीच अच्छी गुणवत्ता वाले फल को बेहतर बाजार दिला सके।

लीची उत्पादक प्रगतिशील किसानों को निर्यात से जोड़कर लीची को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बाजार में भेजा जाए। इससे किसानों की आमदनी बेहतर होगी।

किसान महंथ बैठक में रखेंगे सुझाव

किसान महंथ मृत्युंजय दास ने कहा कि वे भी बैठक में शामिल होंगे। लीची

साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि लीची नेपाल के बाजार में जाए यह पहल होनी चाहिए। बताया कि वह इसके लिए प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, सांसद अजय निषाद व वीणा देवी से मिलकर अपनी मांग रख चुके हैं।

पहली बार गई थी एक हजार किलो

लीची को लंदन भेजने वाले मड़वन चैनपुर के किसान कुंदन कुमार ने बताया कि शुरुआत 2021 में हुई थी, उस समय एक हजार किलो भेजी गई। इसके बाद 2022 में 500 किलो भेजी गई।

अब इस साल प्रतिदिन 500 किलो भेजने की तैयारी है। बताया कि इसके लिए उनकी बातचीत लखनऊ के फल व्यवसायी व निर्यातक कुलदीप सिंह से हुई है। विभाग की ओर से पटना में आयोजित बैठक में वह भी शामिल हो रहे हैं।

जिले के अन्य लीची उत्पादक किसानों से संपर्क में हैं। 15 मई से 15 जून तक लीची बाजार में रहती है। प्रतिदिन लीची की खेप को भेजने की रणनीति बनी है। लंदन के मार्ट में यह काफी पंसद की जाती है। यहां की बेहतर किस्म की शाही लीची को वहां के लोगों ने काफी सराहा है।

जिला कृषि पदाधिकारी​ शिलाजीत सिंह ने कहा कि लीची को लंदन तक पहुंचाने में कहां-कहां सहयोग चाहिए, यह सब विभाग करेगी। सम्मेलन में किसान अनुभव साझा करेंगे।

यह व्यवस्था करे सरकार

– दरभंगा एयर पोर्ट से कार्गो सेवा का नियमित परिचालन हो, वहां पर लीची रखने की अलग से व्यवस्था होनी चाहिए

– एयरपोर्ट पर लीची के लिए अलग से गेट बने, ताकि वह सीधे बिना विलंब जगह पर पहुंच जाए, जिससे उसकी गुणवत्ता बनी रहेगी।

बाग से रेलवे स्टेशन व हवाई अड्डा तक किसानों को विशेष वाहन पास निर्गत किया जाए।

के लिए मुजफ्फरपुर में विशेष बाजार उपलब्ध कराने, बाग से एयरपोर्ट तक या अन्य बाजार में जाने के लिए कोल्ड चेन वाहन सुविधा, यहां से खुलने वाली तमाम लंबी दूरी की गा​ड़ि‍यों में विशेष पार्सल वैन लगाने और लीची को फसल बीमा में शामिल करने तथा बाग से रेलवे स्टेशन लाने के लिए वाहन पास निर्गत करने के सुझाव रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *