सोशल मीडिया पर आजकल भोजपुरी गीतकार पवन सिंह के द्वारा गाया गीत “जब लगावेलू तू लिपिस्टिक ” काफी वायरल हो रहा है ! वायरल हो रहे है वीडियो में नाइजीरिया के सैमुअल सिंह अपने अंदाज़ में भोजपुरी गीत गाने की कोशिश कर रहे है !
1 जुलाई को नाइजीरिया के सैमुअल सिंह ने भोजपुरी गीत जब लगावेलू तू लिसपसिटिक गाकर यूट्यूब पर डाला था जिससे दुनिआ भर के लोग देख रहे है और काफी पसंद कर रहे है !
नाइजीरिया के सैमुअल के मुताबिक उसने जयपुर से अपनी बी -टेक की पढाई की है ! पढाई के दौरान उसने अपने कॉलेज के एनुअल फंक्शन में ये भोजपुरी गीत पहली बार सुना था जो सैमुअल को बहुत पसंद आयी और उसने दूसरे फंक्शन में भी जब लगावेलू लिपिस्टिक गाने को गाया ! शुरू में सैमुअल को गाने का मीनिंग पता नहीं था फिर धीरे धीरे उच्चारण और अर्थ सिखने समझने लगे ! ऐसा करते हुए सैमुअल ने सोचा की क्यों न हिंदी गाने को अफ़्रीकी बिट में गाया जाए !
<
इन्होने अपना नाम सैमुअल सिंह भी पवन सिंह और हनी सिंह के सरनेम को देखते हुए रख लिया !