10 हजार बेटियों को 200 करोड़ के हिसाब से प्रत्येक को 2 लाख रुपया मिला। इस अवसर पर पूरी राशि का वितरण पाटीदार समाज के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
ऐसा बॉन्ड वितरण का अपनी तरह का यह दूसरा कार्यक्रम है। पिछले साल अहमदाबाद और सूरत में हुए कार्यक्रम में 10 हजार लड़कियों को इस तरह का बॉन्ड दिया गया था। यानि अब तक कुल मिलाकर लवजी बादशाह अपनी जेब से 400 करोड़ रुपये बच्चियों की पढ़ाई के लिये दे चुके हैं।