भारत का यह कारोबारी 20 हज़ार लड़कियों की शिक्षा का जिम्मा संभाल रहे, दे चुका है अब तक 400 करोड़ से अधिक रूपए

सच्चा हिंदुस्तानी

वैसे तो अक्सर माना जाता है कि पैसे खर्च करने के मामले में व्यापारियों का हाथ काफी सधा हुआ होता है और वह सिर्फ अपने मुनाफे को ध्यान में रखते हुए ही पैसे खर्च करते हैं।

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कोई कारोबारी एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरे 200 करोड़ रुपये एकसाथ गरीब परिवारों को दे दे। जी हां, यह बिल्कुल सच है। गुजरात के मशहूर हीरा कारोबारी लवजी डी. दैल्या उर्फ लवजी बादशाह कुछ ऐसी ही शख्सियत बनकर उभरे हैं। पीएम मोदी भी लवजी के कारनामों की तारीफ करते हैं।

दरअसल, पिछले सप्ताह इस हीरा कारोबारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान से प्रेरणा लेते हुए गरीब परिवारों की 10,000 बच्चियों के लिये 200 करोड़ रुपये का बॉन्ड दिया था। बिल्डर और हीरा कारोबारी लवजी ने कहा, ‘हमारे समुदाय (पाटीदार समुदाय) में बच्चियों की पेट में ही हत्या कर दी जाती है।

डॉक्टरों से बात करने पर हमने पाया कि लोग, इस अवैध अबॉर्शन को रोकने के लिए जागरूकता फैलाना चाहते हैं। इसलिए मैंने परिवार की दूसरी लड़की की पढ़ाई और शादी के खर्च के लिए यह बॉन्ड देने का फैसला किया।’

इस बॉन्ड के अनुसार लड़की को उसके 20वें जन्मदिन पर 2 लाख रुपये की राशि मिलेगी। 2015-16 में जन्मी बच्चियों के साथ ही अपने परिवार की दूसरी बेटियों को भी ‘बादशाह सुकन्या बॉन्ड’ योजना के तहत यह राशि दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *