सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को सोमवार तड़के ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया था। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि उन्होंने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी। हालांकि अब जो खबर आ रही है कि लता मंगेशकर की तबीयत में सुधार हुआ है और डॉक्टरों को दिखाने के बाद वो अपने घर वापस आ लौट गई हैं।

अस्पताल के एक सूत्र ने कहा, “उन्हें तड़के दो बजे अस्पताल लाया गया। उनकी हालत नाजुक है और वह आईसीयू में हैं।” केवल हिंदी भाषा में 1,000 से ज्यादा गीतों को अपनी आवाज देने वालीं मंगेशकर को 2001 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।

Sources:-Hindustan