पटना : पटना के दीघा में गेट नंबर 94 के ठीक सामने बांस कोठी देवी मंदिर में मां का पहला चरण देखा गया है। स्थनीय निवासी राजेश कुमार ने दावा किया है कि मंदिर के अंदर मां के चरण के निशान हैं। राजेश कुमार ने बताया कि रात करीब तीन बजे सभी लोग सो रहे थे। मंदिर के बाहर कुछ लड़के खा पी रहे थें। मंदिर का गेट खुला हुआ था।
उसने बताया कि उनके पास चाभी नहीं थी, चाभी मंदिर के अंदर रखी हुई थी। तभी एक लड़के की आवाज आई- मंदिर में कोई औरत घुंस रही है। कुछ देर बाद गिरील के झंझनाहट की आवाज आई। मैं मंदिर के गेट की तरफ दो-चार कदम बढ़ा। तभी मुझे पायल की आवाज सुनाई दी। मैं दो-चार कदम से आगे नहीं बढ़ सका और वहां से भाग गया।
राजेश ने बताया कि सुबह करीब चार बजे एक लड़के ने बताया कि मंदिर में पैर के निशान हैं। उसने बताया कि यह मंदिर बहुत पुरानी है। सालों से वे यहां पूजा करते आ रहे हैं।