वैसे अपने देश सहित विश्व के बहुत से देशों में हिंदू मंदिर बड़ी संख्या में हैं, पर आज हम आपको जिस मंदिर के बारे में जानकारी दे रहें हैं वह अमेरिका में हाल ही में बनाया गया मंदिर है, जो कि जल्द ही खुलने जा रहा है।
इस मंदिर की कुछ तस्वीरें सोशल साइट्स पर जारी की गई हैं । देखने में ये तस्वीरें बहुत ज्यादा सुंदर हैं, इसलिए इन तस्वीरों को बहुत तेजी से शेयर भी किया जा रहा है। आपको हम बता दें कि यह मंदिर अमेरिका के न्यू जर्सी के रॉबिंसविले नामक स्थान पर बना है जिसका निर्माण “स्वामी नारायण संप्रदाय” द्वारा कराया गया है तथा बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था के सहयोग से इस मंदिर का निर्माण किया जा रहा है।
हम आपको यह भी बता दें कि अमेरिका के न्यू जर्सी में बहुत बड़ी संख्या में हिंदू लोग निवास करते हैं, इस बात को ध्यान में रखकर ही यहां इस मंदिर का निर्माण किया गया है। यह मंदिर 162 एकड़ में फैला हुआ है और इसकी ईमारत में प्राचीन भारतीय संस्कृति के साक्षात् दर्शन किए जा सकते हैं। इस मंदिर के अंदर में 108 खंभे तथा तीन गर्भगृह हैं।