पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड पर अवस्थित भभुआ रोड स्टेशन के पहले 13152 जम्मू तवी-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन रविवार को लगभग दो किमी तक गलत ट्रैक पर दौड़ गई। डाउन लाइन की बजाय रिवर्सिबल लाइन पर तेज गति से बिना भभुआ रोड स्टेशन पर ठहरे ट्रेन को बढ़ते देख स्टेशन मास्टर ने तत्काल बिजली की आपूर्ति काट कर ट्रेन रोक दी।
तब तक ट्रेन के गार्ड ने भी वैक्यूम काट दिया। इधर, अनहोनी की कल्पना से ट्रेन में सवार यात्री सिहर गए। रेलवे पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया। मुगलसराय के डीआरएम राजेश गुप्ता, हाजीपुर के मुख्य सुरक्षा अधिकारी प्रभात कुमार सहित रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भभुआ रोड स्टेशन पर पहुंचे। इस बीच लगभग दो घंटे तक ट्रेन रिवर्सिबल लाइन पर ही खड़ी रखी गई। ट्रेन के लोको पायलट व गार्ड को उतार दिया गया।
बड़ा हादसा हो सकता था
दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से दूसरे गार्ड व लोको पायलट बुलाए गए, तब ट्रेन आगे के लिए प्रस्थान कराई गई। डीआरएम ने बताया कि रविवार को भभुआ रोड स्टेशन पर बड़ी चूक सामने आई है। रिवर्सिबल लाइन से दोनों दिशा की ट्रेनों का परिचालन होता है। ऐसे में अगर कोई दूसरी ट्रेन इस लाइन पर आ जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। मुगलसराय मंडल व हाजीपुर जोन के रेलवे के वरीय पदाधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
रेल पटरी के 80 स्लीपर के क्लिप चोरी, टल गया हादसा
कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर रविवार को बड़ा हादसा टल गया। जलालगढ़ रेलवे स्टेशन से एक किमी पहले रेलवे फाटक केजी 27 के समीप पटरी के 80 स्लीपर के क्लिप गायब मिले। गनीमत रही कि नई दिल्ली-जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस लेट से आई, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी।
रेलवे पथ निरीक्षक उमेश यादव ने आरपीएफ पूर्णिया को लिखित आवेदन दिया है, जिसमें क्लिप की चोरी होने की बात कही गई है। पटरी की 80 क्लिप गायब होने की सूचना स्थानीय लोगों ने रेलवे को दी थी। आनन-फानन में रेलवे के पदाधिकारी और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद दो एक्सप्रेस ट्रेन सीमांचल व चितपुर को धीमी गति से पास कराया गया।