आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी हेमा यादव को जमीन देने वाले ह्रदयानंद चौधरी ने कहा कि वह हेमा को अपनी बहन मानते हैं इसीलिए उन्हें जमीन दान दी है।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया था कि ह्रदयानंद को लालू प्रसाद यादव ने रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में नौकरी दी थी और उसके नाम पर बेनामी सम्पत्ति खरीद कर अपनी बेटी के नाम दान करवा दिया दी, लेकिन अब ह्रदयानंद चौधरी ने इस आरोप को गलत बताया है।
सुशील मोदी लगातार बेनामी संपत्ति के आरोप को लेकर लालू प्रसाद यादव पर हमलावर हैं। वह कई बार लालू के खिलाफ बेनामी संपत्ति के सबूतों को मीडिया के सामने दिखा चुके हैं।
ताजा मामला रेलवे में खलासी के पद पर काम कर रहें ह्रद्यानंद चौधरी का है जिसने 62 लाख की जमीन लालू प्रसाद यादव की बेटी हेमा को दान में दी है।
ह्रद्यानंद पटना के राजेन्द्र नगर टार्मिनल के लोको सेड में खलासी के पद पर है। बताया जाता है कि लालू प्रसाद यादव जब रेल मंत्री थे तब इसकी नौकरी उन्होंने ने ही लगवाई थी।