लालू की 7 बेटियों की वेडिंग स्टोरी : एक ही शादी में खर्च कर दिए थे 5 करोड़

राजनीति

पटना: लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव की शादी कल पटना बिहार वेटरेनरी कॉलेज ग्राउंड पर हुुुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक बरात में दूल्हे की बग्गी के साथ 50 घोड़े चलेंगे, जो कि बरहरा विधायक सरोज यादव की तरफ से गए । शादी में 7 हजार से ज्यादा मेहमानों के डिनर का इंतजाम होगा। लगभग 100 फूड स्टॉल लगाए जाएंगे, जिससे लोगों को डिनर करने में परेशानी न आए। शादी के लिए हायर की गई कानपुर बेस्ड इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के मुताबिक शादी के लिए 100 अनुभवी शेफ और कुक को पंजाब, यूपी और बिहार से बुलवाया गया था।

बेटे की शादी से पहले लालू ने अपनी सातों बेटियों की शादी में भी ऐसे बेहतरीन इंतजाम किए थे।

पहली शादी में 10 लाख किए थे खर्च

– लालू की सबसे बड़ी बेटी मीसा की शादी 10 दिसंबर 1999 को हुई थी। सारे इंतजाम लालू और राबड़ी देवी ने अपने सरकारी घर 1, अनेय मार्ग, पटना से किए थे।

– मीसा की शादी में सजावट के लिए फूल कोलकाता से मंगवाए गए थे। शादी में 10 हजार से ज्यादा मेहमान शामिल हुए थे।

– इतनी आलीशान शादी देखते हुए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लालू को नोटिस भेजा था, जिसके जवाब में उन्होंने शादी का बजट कुल 10 लाख रुपए बताया था।

उठवाई थीं शोरूम से 50 कारें

– दूसरी बेटी रोहिणी की शादी जून 2002 में हुई। इस बार लालू ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी को ही अपना समधि बनाया था।

– रोहिणी की शादी सबसे ज्यादा चर्चा में रही। उसमें 25 हजार मेहमान पहुंचे थे।

– लालू ने समधि और दामाद के स्वागत के लिए शहर के शोरूमों से 50 नई कारें गन प्वाइंट पर उठवाई थीं।

– यही नहीं, राबड़ी देवी के भाई ने 6 पंडालों को सजाने के लिए फर्नीचर की दुकानों से 100 नए सोफा सेट उठवाए थे।

– दूल्हे के गांव में रातों रात टेलिफोन और बिजली कनेक्शन लगवाए गए, जिससे इलेट्रिसिटी बोर्ड को 25 लाख रु का नुकसान हुआ था।

– तिलक पार्टी में सिक्युरिटी के लिए 300 पुलिसवाले तैनात किए गए थे।

– पंडालों की सजावट के लिए फूल बैंगकॉक, कोलकाता बेंगलुरु और दिल्ली से मंगवाए गए थे।

– मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एस्टिमेट 5 करोड़ रुपए का था।

– मीसा और रोहिणी की शादी के वक्त राबड़ी देवी चीफ मिनिस्टर थीं।

दिल्ली से करवाई तीसरी बेटी की शादी

– लालू की तीसरी बेटी चंदा यादव की शादी 30 अप्रैल 2006 को हुई थी। तब लालू प्रसाद यूपीए सरकार में रेलवे मिनिस्टर थे।

– शादी दिल्ली के अशोका होटल में हुई थी, जहां कुल एक हजार गेस्ट शामिल हुए थे। उस शादी में एपीजे कलाम भी मेहमान थे।

– मेहमानों को दिल्ली बुलाने के लिए लालू ने एक स्पेशल ट्रेन की थी।

4 महीने में 3 बेटियों की शादी

– साल 2012 लालू की फैमिली के लिए जैसे वेडिंग ईयर रहा था। उस साल चार महीने में उन्होंने अपनी तीन बेटियों (हेमा, रागिनी और अनुष्का) की शादी की थी। ये सभी शादियां दिल्ली से हुई थीं।

7वीं बेटी के लिए यूपी गए थे लालू

– लालू की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी की शादी 2015 में यूपी की पॉलिटिकल फैमिली मुलायम सिंह यादव के घर हुई थी। शादी दिल्ली में ही हुई, लेकिन दूल्हे का तिलक लेकर लालू अपने परिवार के साथ यूपी के सैफई गांव आए थे, जो कि मुलायम सिंह का घर है।

– शादी के लिए गुजरात, यूपी और बिहार से शेफ बुलवाए गए थे।

– सैफई में हुई तिलक सेरेमनी जिस मैदान में हुई थी, वहां 550 स्विस कॉटेज और 250 साधारण कॉटेज लगाए गए थे। पूरी रस्म 10 LED स्क्रीन्स पर लाइव दिख रही थी।

– दिल्ली में हुई शादी के लिए 1 लाख इनविटेशन कार्ड्स भेजे गए थे। राजलक्ष्मी ने ऑरेंज-रेड और गोल्डन कलर का लहंगा पहना था, जिस पर स्वारोस्की क्रिस्टल जड़े थे। लहंगे के साथ उन्होंने मैचिंग डायमंड ज्वैलरी पहनी थी।

– राजलक्ष्मी से शादी करने के लिए तेज प्रताप सिंह यादव सैफई से 2 चार्टर प्लेन के साथ बरात लेकर गए थे। इसके अलावा एक 35 सीटर प्लेन भी बरात में शामिल था।

Source: dainik bhaskar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *