घोटालों से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का गहरा सम्बन्ध रहा है। लालू और उनका परिवार अब एक नये आरोप में घिरता नजर आ रहा है। चारा घोटाले से लेकर हाल ही में हुए मॉल और मिट्टी घोटाले में घिर चुके लालू का खानदान अब एक नये घोटाले में फंसता दिख रहा है।
एक निजी न्यूज चैनल ने दावा किया है कि दिल्ली के एक पॉश इलाके, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में लालू यादव के बच्चों के नाम से 5 करोड़ रुपये की कीमत वाला एक घर खरीदा गया है। चैनल की रिपोर्ट के अनुसार न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित यह घर लालू के बच्चों तेजप्रताप, तेजस्वी और चंदा के नाम पर है।