लालू परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। कल उनके घर सीबीआई ने छापा मारा था। उनके 12 ठिकानों पर रेड मारा गया था।
आज उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित घर पर ईडी ने छापेमारी की है। मीसा भारती लालू यादव की सबसे बड़ी बेटी और सबसे दुलारी हैं।
लालू प्रसाद ने एक बार खुलासा किया था कि राय की सलाह पर ही उन्होंने बेटी का नाम मीसा भारती रखा था। लालू प्रसाद जब सीएम बने तो टिस्को कोटा से मीसा का नामांकन एमजीएम मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर में करवाया गया था।
नियम को ट्विस्ट करके उसका स्थानांतरण पटना मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल करवाने के बाद सीएम लालू प्रसाद ने मीसा भारती को एमबीबीएस की परीक्षा में टॉप भी करा दिया।
उस समय बीजेपी ने आरोप लगाया था कि बेटी को टॉप कराने के लिए लालू प्रसाद ने अपने पद और पोजीशन का मिस यूज किया है। मीसा भारती की शादी 1999 में बिहटा निवासी शैलेश कुमार यादव के साथ काफी धूमधाम से सीएम आवास पटना से हुई थी। शैलेश इनफोसिस में कंप्यूटर इंजीनियर थे।