लालू यादव ने हाई कोर्ट स्थित मजार पर पढ़ी दुआ, कर्नाटक चुनाव पर तेजस्‍वी बोले- बजरंग बली BJP से नाराज

खबरें बिहार की

राजद के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष लालू प्रसाद दिल्‍ली से पटना लौटने के बाद आज पहली बार घर से बाहर निकले। इस दौरान उन्‍होंने हाई कोर्ट के पास स्थित शहीद सफदर पीर मुराद शाह रहमतुल्ला अलैह की मजार पर चादरपोशी की।

उन्होंने देश व बिहार के लिए अमन और तरक्की की दुआ की। गंगा-जमुनी संस्कृति को मजबूत करने पर बल दिया। चादरपोशी के बाद दुआ में मौलान अजमतुल्लाह, मौलाना शकील अहमद व मो. बबलू कलाल सहित कई अन्य लोग भी मौजूद थे।

वहीं, बिहार के उप मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव ने कहा‍ कर्नाटक चुनाव से पहले भाजपा पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा कि भगवान बजरंग बली उनसे (भाजपा से) नाराज हैं।

तेजस्वी यादव ने एक लाइन की प्रतिक्रिया दी और आगे बढ़ गए। दरअसल, कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चुनावी सभाओं में बजरंगबली का नाम लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *