लालू यादव 7 महीने बाद पटना लौटे: हालचाल जानने पहुंचे नीतीश कुमार से बोले- घबराए के जरूरत नईखे, सब ठीक हो जाई

जानकारी राजनीति

राजद सुप्रीमो व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद शुक्रवार दोपहर दिल्ली से अपने पुत्र व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ पटना लौट आए हैं। लालू यादव की सात महीने के बाद पटना वापसी हुई है, जिससे राजद समर्थकों में खासा उत्साह है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने राबड़ी आवास पर जाकर लालू यादव से मुलाकात की।

किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पहली बार पटना आए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने विपक्षी एकता की पहल में जुटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का उत्साह बढ़ाया। कहा कि घबराए के जरूरत नईखे, सब ठीक हो जाई। नीतीश उनके स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर पहुंचे थे। वे वहां करीब 20 मिनट तक रहे।

नीतीश कुमार और लालू यादव के बीच अधिक देर स्वास्थ्य को लेकर बातचीत हुई, लेकिन विपक्षी दलों को एक मंच पर लाकर भाजपा को परास्त करने की चर्चा हुई तो लालू के चेहरे पर आश्वस्ति का भाव आ गया। उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी एकसाथ आएंगे। भाजपा की विदाई तय है।

इससे पहले, पटना एयरपोर्ट पर राजद के कार्यकर्ताओं, नेताओं और सरकार के मंत्रियों ने लालू प्रसाद का स्वागत किया। फूल बरसाए, मिठाइयां बांटी और जिंदाबाद के जोरदार नारे लगाए। कार्यकर्ता कह रहे थे कि उन्हें लालू प्रसाद से बातचीत नहीं करनी है। सिर्फ दर्शन करने आए हैं।

मंत्री तेज प्रताप यादव, आलोक मेहता, जितेंद्र राय, राजद नेता तनवीर हसन, भोला यादव, शक्ति सिंह यादव, एजाज अहमद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर डटे थे। तेजस्वी ने कार्यकर्ताओं से एयरपोर्ट पर भीड़ न लगाने की अपील की थी, लेकिन उसका असर नहीं पड़ा। एयरपोर्ट से लालू और तेजस्वी यादव एक गाड़ी में आए।

राजद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लालू यादव और तेजस्वी की दिल्ली से पटना रवाना होने की तस्‍वीरें शेयर की गईं। इसके साथ ही लिखा गया कि लालू यादव पटना आ रहे हैं। माटी के लाल का बिहार की धरती पर स्वागत है।

बता दें कि सिंगापुर में किडनी प्रत्यारोपण के बाद लालू प्रसाद यादव दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के घर पर इलाज करवा रहे थे। प्रत्यारोपण के बाद पटना वापसी का यह उनका पहला मौका है। 5 दिसंबर, 2022 को सिंगापुर में उनकी किडनी का प्रत्यारोपण हुआ था। अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

जानकारी के मुताबिक, लालू प्रसाद को अपने चेकअप के लिए सिंगापुर जाना था, पर वहां नहीं जाकर दिल्ली में ही उन्होंने अपना चेकअप कराया। वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। चिकित्सकों की अनुमति के बाद ही वह पटना लौटे हैं। बताया जा रहा है कि फिलहाल, लालू प्रसाद भीड़भाड़ से परहेज रखेंगे। डॉक्टर के निर्देशों के मुताबिक ही दिनचर्या का पालन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *