अर्नब गोस्वामी ने अपने चैनल के लांच होने के पहले दिन ही मीडिया के साथ- साथ बिहार की राजनीति में खलबली मज़ा दी। अर्नब गोस्वामी ने शनिवार (6 मई) को अपना चैनल लॉन्च कर दिया। पहले दिन अर्नब ने लालू प्रसाद यादव और डॉन शाहबुद्दीन की कथित ऑडियो टेप दिखाई।
लालू यादव और शहाबुद्दीन की फ़ोन कॉल रिकॉर्डिंग एक्सपोज़ के साथ ही बिहार में जंगल राज़ की वापसी और राज्य सरकार की साख पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।
अर्नब गोस्वामी ने लालू यादव-शाहबुद्दीन का कथित ऑडियो अपने नए टीवी चैनल पर दिखाया। अर्नब गोस्वामी ने शनिवार को अपना चैनल लॉन्च कर दिया। पहले दिन अर्नब ने लालू प्रसाद यादव और डॉन शाहबुद्दीन की कथित ऑडियो टेप दिखाई। इसमें दो लोगों की आवाज आ रही है। दावा किया जा रहा है कि एक आवाज लालू प्रसाद यादव और दूसरी शाहबुद्दीन की है।