बिहार में अभी चुनाव होने में वक्त है लेकिन नेताओं के पार्टी बदलने को लेकर आजकल सियासी सरगर्मी तेज हो रही है।
बिहार में लालू-नीतीश के कभी खास रहे कई नेता अब भगवा रंग में रंगने वाले हैं। भाजपा में जाने का कुछ नेताओं ने तो एलान कर दिया है और कुछ अपना मन बना रहे हैं।
11 जून को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का बर्थडे है। उस दिन उनके पुराने साथी और पूर्व मंत्री बसावन भगत लालू का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले हैं। बसावन आरजेडी सरकार में मंत्री रह चुके हैं। अभी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष थे।
वहीं, लालू-नीतीश दोनों से बगावत कर चुके पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी भी बीजेपी का दामन थामने वाले हैं। आरजेडी से बगावत कर सम्राट जेडीयू में शामिल हुए थे, जहां उन्हें नगर विकास मंत्री बनाया गया था। अब वे बीजेपी का दामन दामने वाले हैं।
11 जून को ये दोनों बड़े नेता पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इन दोनों नेताओं के होर्डिंग और बैनर से पटना शहर पट गया है।