बिहार के राजद सुप्रीमो लालू यादव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। उनके दिल्ली स्थित 22 ठिकानों पर आयकर विभाग छापेमारी कर रहा है।
छापेमारी लालू यादव की 1000 करोड़ की बेनामी संपत्ति को लेकर किया जा रहा है। छापेमारी सुबह से ही जारी है। उनके दिल्ली और गुरुग्राम के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
बताया जा रहा है कि लालू यादव और उनके परिवार ने करोड़ों की जमीन को कौड़ियों के दाम खरीदा था। लालू यादव के घर पर छापेमारी की खबर से राजनीतिक जगत में उथल-पुथल मच गई है।
बता दें कि इधर कुछ दिनों से लालू के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने चारा घोटाला मामले पर उन पर केस चलाने का आदेश दिया था। इसी दौरान उन पर बीजेपी नेता सुशील मोदी लगातार हमले कर रहे थे।
