लालू का ट्विटर खेल- पहले मुबारकबाद दी फिर पलट गए, कहा-हमारा गठबंधन अटूट

कही-सुनी

लालू यादव की बेनामी संपत्ति को लेकर 22 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद लालू ट्वीट पर ट्वीट किए जा रहे हैं। उन्होंने एक और ट्वीट किया है।

 

लालू यादव ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने लिखा कि ज़्यादा लार मत टपकाओ। गठबंधन अटूट है। अभी तो समान विचारधारा के और दलों को साथ जोड़ना है। मैं BJP के सरकारी तंत्र और सरकारी सहयोगियों से नहीं डरता हूं।

— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 16, 2017

इससे पहले ट्वीट में लालू ने लिखा है कि BJP को नए Alliance partners मुबारक हों। लालू प्रसाद झुकने और डरने वाला नहीं है। जबतक आख़िरी साँस है फासीवादी ताक़तों के ख़िलाफ़ लड़ता रहूँगा। लालू प्रसाद यादव ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा – BJP में हिम्मत नहीं कि लालू की आवाज को दबा सके। लालू की आवाज दबाएंगे तो देशभर में करोड़ों लालू खड़े हो जाएंगे। मै गीदड़ भभकी से डरने वाला नहीं हूं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *