लालू की बेटी रोहिणी ने बाबा बागेश्‍वर से पहले पूरे बिहार के लिए लगाई अर्जी, फ‍िर अगले ट्वीट में कर दी घेराबंदी

खबरें बिहार की जानकारी

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने ट्वीट कर बागेश्‍वर बालाजी धाम के प्रमुख पंडिंत धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री से बिहार को विशेष राज्‍य का दर्जा दिलाने की अर्जी लगाई है।

इसके बाद उन्‍होंने रोहिणी ने अगले ट्वीट में भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री अश्‍विनी चौबे, गिर‍िराज सिंह और रव‍िशंकर प्रसाद की बाबा बागेश्‍वर की आरती करते हुए एक तस्‍वीर साझा कर उनपर निशाना साधा है।

रोहिणी ने ट्वीट में दुष्‍कर्म के मामले में जेल की सजा काट रहे आसाराम का भी जिक्र करते हुए लिखा, ”हां आरती से याद आया वोटों की लालच में आसाराम को भी इनलोगों ने पूजनीय घोषित करके करोड़ों हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया था ..” वहीं, उनके इन ट्वीट पर कई यूर्जर्स ने उन्‍हें ट्रोल भी किया है।

बता दें कि रोहिणी के भाई तेज प्रताप यादव बाबा बागेश्‍वर के आगमन से पहले से ही उनपर हमलावर रहे हैं। तेज प्रताप ने बाबा को पटना एयरपोर्ट पर रोकने की बात भी कही थी।

इधर, पटना लौटने के बाद लालू पहली बार घर से निकले तो सबसे पहले हाई कोर्ट मजार पर दुआ पढ़ने पहुंचे थे। राजनीत‍िक विश्‍लेषक इसे बाबा बागेश्‍वर के आगमन से पहले एक संदेश के रूप में देख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *