अचानक नीतीश ने लिया यह बड़ा फैसला, लालू शहाबुद्दीन के ऑडियो टेप वायरल होते ही बिहार की सियासत में हलचल

राजनीति

एक निजी टीवी चैनल ने लालू और शहाबुद्दीन के ऑडियो टेप को जारी कर बिहार में भूचाल ला दिया है. जिसके बाद से बिहार की राजनीति गरमा गई है. इन सब के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू शहाबुद्दीन के ऑडियो टेप पर आनन फानन में सीएम आवास पर आज शाम डीजीपी समेत आला अधिकारियों की मीटिंग बुलाई है.
ऑडियो में शाहबुद्दीन कहता है कि रामनवमी के दिन सिवान में पुलिस तैनात नहीं होनी चाहिए थी. इतना ही नहीं शाहबुद्दीन दंगे होने की बात कहकर लालू को चेतावनी देने की भी कोशिश करता है और कहता है कि एसपी आपका एकदम खत्म है हटाइए इ सब को.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *