Patna: बड़े-बड़े पहाड़ों पर चढ़ना और पहाड़ों की चोटियों को फतह करना यह काम आम लोगों के लिए नहीं है इसके लिए चाहिए होता है बेहतरीन ट्रेनिंग और एक बेहतरीन जज्बा कुछ ऐसा ही बेहतरीन ट्रेनिंग और जज्बा के दम पर बिहार के लाम और बक्सर जिला का रहने वाला नंदन चौबे ने इन ऊँची पहरो क फतह कर चूका है और अब हिमालय को फतह करने वाला है.

उन्होंने अब तक उत्तराखंड सिक्किम लेह लद्दाख कारगिल गंगोत्री हिमाचल और नेपाल स्थित 21 पहाड़ियों को फतह कर चुका है इसी काबिलियत को देखते हुए नंदन चौबे माउंट एवरेस्ट बेस कैंप के लिए रवाना होंगे नंदन चौबे 18 तारीख को नेपाल स्थित माउंट एवरेस्ट बेस कैंप के लिए रवाना होने वाले हैं यह यात्रा कुल 22 दिनों की होगी जो कि अपने आप में नंदन का एक नया रिकॉर्ड होगा।

Source: Patna News