लगातार दूसरे दिन रेड जोन में रहा मुजफ्फरपुर का प्रदूषण ग्राफ, कंट्रोल के लिए होने चाहिए ये काम; पर नहीं हो रहे

जानकारी

शहर का प्रदूषण ग्राफ दूसरे दिन रेडजोन में रहा। सबसे ज्यादा प्रदूषण ग्राफ जिला स्कूल का रहा। यहां पर प्रदूषण का ग्राफ 344 एक्यूआइ पर पहुंचा। इसके साथ समाहरणालय का 208 तथा एमआइटी का 263 एक्यूआइ पर पहुंचा।

पर्यावरणविद ई. नरेन्द्र कुमार झा ने बताया कि प्रदूषण से बचाव के लिए सड़क पर पानी का छिड़काव होना चाहिए। इसके साथ अपने आसपास सफाई के बाद कचरा को नहीं जलाएं। उसको नगर निगम की ओर से चिह्नित स्थल पर ही रखना चाहिए। इससे प्रदूषण नियंत्रण में सहयोग मिलेगा।

यह होना चाहिए जो नहीं हो रहा

  • शहर की सड़कों पर नियमित पानी का छिड़काव होना चाहिए
  • शहर में जहां भी पुराने भवन तोड़कर निर्माण का काम हो रहा वहां पर धूलकण उड़ रहे, उसके बचाव का उपाय हो
  • मुख्य बाजार व सड़क पर यातायात सामान्य रहे, जाम नहीं लगे, इसके लिए प्रशासन को सजग रहना चाहिए
  • जाम के बीच वाहन स्टार्ट रहने से धुंआ निकलता रहता है
  • सड़क पर जो पुराने वाहन चल रहे उसके परिचालन पर अविलंब रोक लगनी चाहिए
  • अभी साफ-सफाई कर इधर उधर कूड़ा जलाने से बचें, कूड़े का सही जगह पर निस्तारण होना चाहिए

इस माह अबतक यह रहा ग्राफ

  • एक नवंबर – 202 एक्यूआइ
  • दो नवंबर – 226 एक्यूआइ
  • तीन नवंबर – 239 एक्यूआइ
  • चार नवंबर – 282 एक्यूआइ
  • पांच नवंबर – 358 एक्यूआइ
  • छह नवंबर – 403 एक्यूआइ
  • सात नवंबर – 271 एक्यूआइ
  • आठ नवंबर – 275 एक्यूआइ
  • नौ नवंबर – 282 एक्यूआइ
  • दस नवंबर – 347 एक्यूआइ
  • ग्यारह नवंबर – 344 एक्यूआइ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *