क्या है एक मुखी नारियल? दिवाली-छठ पूजा में क्यों माना जाता है शुभ? जानें मान्यता

आस्था जानकारी

 किसी भी पर्व त्यौहार या मांगलिक कार्यों में नारियल की पूजा सर्वप्रथम की जाती है.नारियल का सनातन धर्म में महत्व भी विशेष होता है. लेकिन अमूमन आपको बड़े साइज का नारियल हर जगह देखने को और खरीदने के लिए मिल जाएंगे. इस वर्ष शहर में आमतौर पर मिलने वाले नारियलों से भिन्न एक नारियल बिक रही है, जिसे एकादश नारियल कहा जाता है.यह देखने में बहुत ही छोटा आकार का होता है, जिस प्रकार से आम तौर पर मिलने वाली नारियल बड़े साइज का और उसमें तीन मुख होता है. ठीक उसके विपरीत यह नारियल बहुत ही छोटे आकार का और इसमें एक मुख होता है. बताया जाता है कि इस नारियल की पूजा बनारस में काफी ज्यादा होती है.

एक मुखी रुद्राक्ष की तरह इस नारियल की है महत्व
दुकानदार संतोष कुमार बताते हैं कि जिस प्रकार से एक मुखी रुद्राक्ष का महत्व होता है. ठीक उसी प्रकार से इस एक मुखी नारियल का भी विशेष महत्व माना जाता है. अभी सामने दीपावली और लोक आस्था का महापर्व छठ भी है. इन दोनों पर्वों में नारियल का विशेष महत्व है. खासकर लोक आस्था का महापर्व बिहार में काफी धूमधाम से मनाया जाता है. इसमें नारियल की सबसे ज्यादा महत्व होता है.

 

छठ के दौरान कई राज्यों से पहुंचती है बिहार में नारियल
जिस वजह से कई राज्यों से नारियल बिहार में पहुंचती है. ऐसे में इस एकादश नारियल की महत्व इन पर त्योहारों में और भी ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे ही एक दुकानदार संतोष कुमार बताते हैं कि पहले लोग नहीं जानते थे, लेकिन अब इस नारियल के बारे में यूट्यूब को देखकर जानने लगे हैं और समझना भी लगे है. इसके महत्व को देखते हुए बीते 2 साल से इस नारियल की भी बिक्री अच्छी खासी दरभंगा में हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *