भीड़ द्वारा लोगों को जान से मारने की घटनाओं पर प्रियंका गांधी की ओर से दिए बयान के बाद AAP नेता कुमार विश्वास ने उन पर निशाना साधा है।
कुमार ने कहा कि मौसमी नेताओं का खून अपने लिए हितकर घटनाओं पर ही खौलता है। प्रियंका ने कहा था कि देश में लिंचिंग के घटनाओं के देखकर उनका खून खौल उठता है।
बीते दिनों लिंचिंग की बढ़ी घटनाओं से देश भर में आक्रोश है। कुमार विश्वास ने कहा कि लोकतंत्र में इतने वर्ष की आजादी के बाद सड़क पर इस तरह लोग समूह, जाति, धर्म और खाने पीने की पसंद के कारण मारे जाते हों लेकिन राजनीतिक दलों का जो खून है वह मौसमी नेताओं का खून अपने लिए हितकर घटनाओं पर ही खौलता है।
कुमार ने कहा कि प्रियंका गांधी का खून चौरासी की घटनाओं से खोलना चाहिए था या तब से उनके परिवार का खून खोलना शुरू हो जाए जिस तरह से सड़क पर लोगों को मारा गया।