छठ पर्व के दौरान कोसी और सीमांचल के जिलों में सूर्योदय और सूर्यास्त का समय अलग-अलग होगा. जानकारी देते हुए पूर्णिया के भारत मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारी नवजीत कुमार कहते हैं कि पूर्णिया सहित कोसी-सीमांचल के सभी जिलों में छठ पर्व पर सूर्योदय और सूर्यास्त का समय अलग-अलग होगा. उन्होंने कहा कि अगले तीन दिन तक पूर्णिया और सीमांचल में ठंड से लोगों को राहत मिलेगी. वहीं, इस दौरान मौसम का अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. अभी पूरवा हवा चल रही है, इस कारण ठंड में गिरावट हो सकती है. और अगले तीन दिनों तक मौसम के अधिकतम तापमान में वृद्धि भी देखी जा सकती है.

कोसी-सीमांचल के जिलों का सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
छठ महापर्व में सीमांचल के पूर्णिया और कटिहार जिले में 19 नवंबर को सूर्योदय सुबह के 6:00 बजे होगा और सूर्यास्त 4:50 बजे होगा. वहीं, 20 नवंबर को सूर्योदय 6:01 बजे और सूर्यास्त 4:50 बजे पर होगा.
सुपौल जिले में 19 नवंबर को सूर्योदय 6:04 बजे होगा, तो सूर्यास्त 4:53 मिनट में होगा. वहीं, 20 नवंबर को 6:05 बजे सूर्योदय होगा, तो वहीं 4:53 बजे सूर्यास्त होगा.
अररिया में 19 नवंबर को सूर्योदय सुबह 6:01 बजे होगा, जबकि सूर्यास्त 4:49 बजे होगा. वहीं, 20 नवंबर को सूर्योदय सुबह 6:02 बजे होगा, तो सूर्यास्त 4:49 बजे होगा.
सहरसा जिले में सूर्योदय 19 नवंबर को 6:04 बजे होगा, तो सूर्यास्त 4:53 बजे होगा. इसी तरह से 20 नवंबर को सूर्योदय 6:05 बजे होगा, तो सूर्यास्त 4:53 में होगा.
किशनगंज जिले में सूर्योदय 19 नवंबर को 5:59 में होगा और सूर्यास्त 4:48 बजे को होगा. जबकि20 नवंबर को सूर्योदय 6:00 बजे होगा. तो वहीं, सूर्यास्त 4:47 बजे होगा.