कोसी में नेपाल से बहकर आये मगरमच्छ, दहशत में ग्रामीण; प्रशासन की अपील- नदी किनारे ना जाएं लोग

खबरें बिहार की जानकारी

दरभंगा जिले के किरतपुर अंचल के खैंसा बहरामपुर गांव के पास कोसी नदी के पश्चिमी तटबंध के किनारे मगरमच्छों का जमावड़ा शुरू हो गया है। ये मगरमच्छ कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने पर नेपाल की तराई से पानी की धारा के साथ यहां तक पहुंचे हैं। नदी का जलस्तर कम होने के साथ ही ये पश्चिमी कोसी तटबंध के किनारे बालू पर धूप और वर्षा का आनंद लेते देखे जा रहे हैं।

बहरामपुर गांव के भवेश गुप्ता, नीतू राय, लालबहादुर साह, रणवीर यादव, खैंसा निवासी सदरे आलम आदि ने कहा कि कई वर्षों के बाद कोसी नदी में इतनी बड़ी संख्या में मगरमच्छों को देखा गया है। ग्रामीणों ने कहा कि कोसी नदी में उफान के कारण सैकड़ों परिवार अपने पशुओं के साथ पश्चिमी तटबंध पर शरण लिए हुए हैं। लेकिन अब नदी में बड़ी संख्या में मगरमच्छों को देखे जाने के बाद पशुपालक नदी में पशुओं को पानी पिलाने ले जाने से परहेज करने लगे हैं।

जमालपुर थानाध्यक्ष श्रीकांत बैठा ने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गयी है। साथ ही लोगों को नदी किनारे जाने से परहेज करने की सलाह दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *