अभी-अभी बिहार के भागलपुर से एक बड़ी खबर आ रही है जहां कोसी का जलस्तर बढ़ने से इलाके पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। जिले के मदरौनी शिव मंदिर के पास तेजी से धसान हो रहा है।
जिससे इलाके के लोगों में दहशत फैल गई है। कोसी का जलस्तर बढ़ने से बोल्डर पिचिंग में धसान हो रहा है। कई लोग जान बचाने के लिए दूसरी जगहों की ओर पलायन कर गए हैं।
घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गई है। कई अधिकारी मौके पर पहुंच हालात का जायजा ले रहे हैं। बता दें कि बीते कुछ दिनों से जारी बारिश की वजह से कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। इसकी वजह से एक बार फिर से तटबंध के अंदर रह रहे लोगों के दिलों में बाढ़ की आशंका गहराने लगी है।