कोइलवर पुल के मेंटेनेंस को लेकर प्रशासन ने इसे दो दिन बंद करने का निर्णय लिया है।

दानापुर के एसडीओ अंशुल कुमार ने बताया कि 8 और 15 सितंबर को कोइलवर पुल के दोनों लेन एक साथ बंद करने की मंजूरी मिली है ताकि मेंटेनेंस के अभाव में जर्जर हो रहे पुल को ठीक किया जा सके। 7 सितंबर की रात 12 बजे के बाद पुल पर परिचालन रोक दिया जाएगा, जो अगले दिन यानी 8 सितंबर को 12 बजे रात में चालू होगा।

ठीक इसी प्रकार 14 सितंबर की रात 12 बजे से पुल बंद होगा, जो 15 की 12 बजे रात तक बंद रहेगा। एसडीओ ने लोगों से अपील की है कि वे इस समय के दौरान वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो। थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि इस आदेश के आलोक में पुल पर विशेष बल तैनात करने का निर्देश मिला है, जिससे कि वहां कोई अव्यवस्था पैदा न हो।

Sources:-Dainik Bhasakar