10 जुलाई से शुरू हो रहे भगवान शिव के सबसे प्रिय माह सावन की शुरुआत हो रही है। शिव भक्तों को इस महीने का सालभर से इंतजार रहता है। इस महीने में शिव के नाम की माला जपने और शिवलिंग पर जल चढ़ाने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।
वैसे तो सावन का महीना हर वर्ष आता है लेकिन वर्ष 2017 में आने वाला श्रावण मास इस बार कुछ खास है। यह आषाढ़ मास की गुरु पूर्णिमा के ठीक अगले दिन से शुरू हो जाता है। इस बार इस शुभ दिन की शुरुआत सोमवार के दिन से ही हो रही है और उसी पर समाप्त भी।
ज्योतिष की मानें तो 10 जुलाई से 7 अगस्त तक चलने वाले सावन के महीने का हर एक दिन शुभ है। इस बार श्रावण मास में 5 सोमवारों का विशेष योग बन रहा है। माना जाता है कि ऐसा किसी-किसी वर्ष में ही नसीब होता है।
इस माह में सच्चे मन से भक्त यदि शिव से कोई भी मुराद मांगता है तो उसकी सभी मुरादें पूरी होती हैं। इस माह में शिव की आराधना के साथ-साथ उनका रुद्राभिषेक भी किया जाता है। शिव की पूजा के दौरान बम-बम भोले के नाम का जयकारा लगाएं। इसके अलावा शिव चालीसा, शिव आरती, शिव-पार्वती की उपासना भी कर सकते हैं।
…