नई दिल्ली।गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) को सरकार 1 जुलाई से लागू करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए शनिवार को जीएसटी काउंसिल ने छह प्रोडक्ट के जीएसटी रेट फाइनल कर दिए हैं। इन रेट्स के चलते जहां आपको कई चीजें (जीएसटी लागू होने पर) महंगी मिलेंगी। वहीं, कुछ की कीमत कम होगी।
जीएसटी काउंसिल ने शनिवार को गोल्ड, बिस्किट, बीड़ी, रेडीमेड गारमेंट्स, फुटवियर, यार्न और फैब्रिक के लिए जीएसटी रेट्स के स्लैब तय किए हैं। गोल्ड के लिए जहां 3 फीसदी जीएसटी रेट तय किया गया है। वहीं, फुटवियर को 18 फीसदी टैक्स स्लैब के दायरे में रखा गया है। इन रेट्स के चलते इन प्रोडक्ट में से कुछ तो सस्ते हो जाएंगे, लेकिन कुछ की कीमत बढ़ जाएगी।
आगे जानिए – जीएसटी रेट तय होने के बाद क्या हुआ है सस्त और क्या है महंगा।