“जीना है तो जियो जग में मिसाल सबके लिए” …. बक्सर की बेटी किरण शोभा को देखकर यह पंक्तियाँ बरबस ही मुँह से निकल जाती हैं |

एक बिहारी सब पर भारी

वर्ष 2016 में मिसेज इंडिया बाडी फिट बनकर बक्सर का मान बढ़ाने वाली किरण के समाजसेवा के क्षेत्र निरंतर बढ़ते कदमों ने विश्व स्तर पर इनकी एक अलग पहचान बनायी है। इटाढ़ी प्रखंड के खरहना गाँव के रहने वाले रिटायर्ड वायु सैनिक जयनाथ सिंह की पुत्री किरण शुरू से सामजिक कार्यों में अपना योगदान देते रही हैं।

किरण फिलहाल गाजियाबाद में रहती हैं माडलिंग के क्षेत्र हाथ आजमाने के साथ ही वहाँ रहकर नियमित रूप से स्वच्छता के क्षेत्र में जागरूकता लाने, बच्चों को जीवन के नैतिक मूल्यों तथा जीवन में उनके लक्ष्य के प्रति उनको सजग बनाने का कार्य करती हैं। साथ ही अनाथ बच्चों की बेहतर देखभाल के लिए भी वे अक्सर अपना योगदान देती हैं।

बक्सर टॉप न्यूज़ से हुई बातचीत में श्रीमती किरण ने कहा कि वे आज की युवा पीढ़ी को जीवन के मूल मंत्र के बारे में बताते हुए अक्सर कहती हैं कि जीवन में जो भी करो उसमे अपना बेहतरीन प्रदर्शन करो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *