शनिदेव से भी लोग ड’रते हैं। लोगों का मानना है कि शनि की नजर बहुत ख’तरनाक होती है, जिसपर पड़ गई उसकी जिंदगी न’र्क हो जाती है। लेकिन आपको बता दें जिस पर शनिदेव की सीधी नजर पड़ गई उसका कोई कुछ नहीं बि’गाड़ सकता। जो दिल से शनिदेव की पूजा करता है उस पर उनकी कृपा होती है।

वैसे तो शनि मंदिर में महिलाओं के द्वारा पूजा करने पर इसका वि’रोध होता है लेकिन देश में एक ऐसा मंदिर है जहां पर महिला और पुरुषों दोनों को पूजा करने में कोई भी भे’दभा’व नहीं किया जाता। यहां पर महिलाएं न सिर्फ शनिदेव को तेल अ’र्पित करती हैं बल्कि मंदिर की बा’गडोर महिला पुजारी के हाथों में है।

यह प्राचीन मंदिर इंदौर में जूनी इंदौर में स्थित है। कथा के अनुसार मंदिर वाली जगह पर आज से 300 साल पहले वहां के गोपालदास नाम के व्यक्ति को सपने में शनिदेव दर्शन देकर एक 20 फीट टीले में अपनी प्रतिमा के द’बी होने के बारे में कहा। शनिदेव ने गोपालदास को टीला खो’दकर प्रतिमा बाहर निकालने का आदेश दिया।
गोपालदास अं’धे थे यह बात सपने में उन्होंने शनिदेव को बोली, इसके बाद शनिदेव ने कहा कि अपनी आं’खें खोलो अब से तुम सबकुछ देख सकते हो। जब गोपालदास ने अपनी आंखे खोली तो वह सब कुछ साफ-साफ देख सकते थे।

इसके बाद गोपालदास ने टीले की खु’दाई की और वहां शनिदेव की एक प्रतिमा निकली। जिसके बाद उन्होंने वहीं प्रतिमा की स्थापना कर दी और मंदिर की देखरेख करने लगे। तब से लेकर आजतक गोपालदास के परिजन ही पुजारी के रुप में शनिदेव की पूजा अर्चना करने लगे। इस मन्दिर में महिलाओं और पुरुषों के बीच पूजा करने में कोई भे’दभाव नहीं किया जाता है।
Sources:-Live news