संडे को अक्सर कुछ टेस्टी डेजर्ट खाने का मन करता है। खासतौर से जब आम का मौसम हो तो इच्छा होती है कि आम के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट किया जाए। पर आम का मतलब सिर्फ आम पन्ना या आम रस ही नहीं है। बल्कि संडे डेज़र्ट के लिए आप मैंगो केक भी बना सकती हैं। अगर आप वीगन हैं और अंडे के बिना कोई रेसिपी ढूंढ रहीं हैं, तो हम आपके लिए ले आए हैं एगलेस मैंगो केक रेसिपी (Eggless mango cake recipe)।
तो संडे डेज़र्ट के नाम पर कैलोरी से भरा हुआ हलवा या गुलाब जामुन खाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हम आपके लिए लाएं हैं एगलेस मैंगो केक की रेसिपी। आम मौसमी फल है और इन दिनों बहुतायत में मिल रहा है। इसलिए अपनी शुगर क्रेविंग्स मिटाने के इससे अच्छा तरीका क्या हो सकता है। इस केक की सबसे अच्छी बात है की ये
एगलेस है और सभी वीगन चीजों से आसानी से घर बनाया जा सकता है। तो चलिये फटाफट जान लेते हैं इसकी रेसिपी। अधिक जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें