खुदा हाफिर चैप्टर 2 प्रमोशन के लिए पटना पहुंचे विद्युत जामवाल, बिहार के लिए कही ये बड़ी बात

खबरें बिहार की जानकारी

बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल अपनी नई फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर 2 (अग्नि परीक्षा) के प्रमोशन के लिए मंगलवार को बिहार की राजधानी पटना के पनाश होटल पहुंचे। यहां विद्युत जामवाल ने अपने फैंस से भी मुलाकात की, साथ ही मीडिया से भी बातचीत की। इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर फारूक कबीर भी विद्युत के साथ रहे। उन्होंने भी अपनी बातें सभी के सामने रखीं। वहीं विद्युत जामवाल ने बिहार को लेकर भी कई खास बात कहीं।

गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल की फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर-2 अग्नि परीक्षा फिल्म आठ जुलाई को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए मंगलवार को अभिनेता विद्युत जामवाल व निर्देशक फारूक कबीर पनाश होटल आए थे। अभिनेता विद्युत जामवाल ने कहा है कि फिल्म में एक्शन के साथ-साथ इमोशन भी बहुत अधिक है।

विद्युत जामवाल इस दौरान कहा कि बिहार के लोगों में काफी टैलेंट है। बिहार में भी फिल्म बनाई जानी चाहिए, जिससे बिहार के लागों को काम मिल सके। दूसरी ओर, फिल्म को लेकर निर्देशक फारुक कबीर कहा कि फिल्म में सच्चे प्यार को अग्नि परीक्षा से कैसे गुजरना पड़ता है इसे दिखाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *