भोजपुरी फिल्म एक्टर खेसारी लाल यादव को मुंबई में आयोजित दादा साहेब फाल्के अवार्ड समारोह में भोजपुरी सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया। अवार्ड खेसारी को एक्टर विवेक ओबेराय ने दी। खेसारी के लिए एक दिन ऐसा भी था कि पैसे के लिए ठेले पर लिट्टी की दुकान चलाते थे। भोजपुरी पर गर्व…
– भारतीय सिनेमा जगत के सबसे बड़े अवार्ड से सम्मानित होने के बाद खेसारी लाल ने कहा मुझे बेहद खुशी है कि मुझे इस अवार्ड के काबिल समझा गया और मुझे यह अवार्ड दिया गया।
– मुझे अपनी भाषा भोजपुरी पर बेहद गर्व है।
– बताते चलें कि खेसारीलाल यादव ने पांच साल पहले भोजपुरी सिनेमा ”साजन चले ससुराल” से अपने करियर का आगाज किया था।
– वे अब तक 50 से अधिक भोजपुरी फिल्मों में काम करे चुके हैं।