पटना: भोजपुरी फिल्म एक्टर खेसारी लाल यादव को कोलकाता में आयोजित स्टेज एंड स्क्रीन भोजपुरी अवार्ड समारोह में बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया। खेसारी को अवार्ड मनोज तिवारी ने दिया। बताया जा रहा है कि अवार्ड लेते समय खेसारी की आंखें नम हो गई।
इस फिल्म को लेकर मिला अवार्ड
खेसारी लाल यादव को भोजपुरी फिल्म मेहंदी लगाकर रखना में बेहतर किरदार निभाने को लेकर बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया। खेसारी की इस फिल्म को बेस्ट फिल्म का भी अवार्ड दिया गया। इस फिल्म की एक्ट्रेस काजल राघवानी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया। इसके अलावे भी कई अवार्ड अन्य कलाकारों को दिया गया।
समारोह में पहुंचे थे कई
अवार्ड समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई से रवि किशन, मनोज तिवारी, आम्रपाली दुबे,दिनेश लाल यादव, पूनम दुबे समेत कई कलाकार पहुंचे हुए थे जो स्टेज पर शो भी किए। बता दें कि बेस्ट एक्टर का अवार्ड लेने वाले खेसारी लाल यादव बिहार के छपरा जिले के रहने वाले हैं। वह कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
Source: live bihar