सोमवार रात मुंबई के सुजय अस्पताल में वेटरन म्यूजिक कंपोजर खय्याम का निधन हो गया। वो 92 साल के थे। खय्याम लंबे समय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूर चल रहे थे। उनके निधन की खबर सुन कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शोक जताया है। अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा है, “संगीत की दुनिया के दिग्गज, विनम्र मृदुभाषी आत्मा, जिन्होंने कई फिल्मों में अमूल्य योगदान दिया। इनमें कुछ मेरी खास फिल्में भी हैं। गुजर गए। खय्याम साहब, उस यादगार संगीत के लिए, जो उन्होंने बनाया। प्रार्थना और संवेदनाएं।”

दुख बयां नहीं कर सकती: लता मंगेशकर
- लता मंगेशकर ने खय्याम साहब को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “महान संगीतकार और बहुत नेक दिल इंसान खय्याम साहब आज हमारे बीच नहीं रहे। ये सुनकर मुझे इतना दुख हुआ है, जो मैं बयां नहीं कर सकती। खय्याम साहब के साथ संगीत के एक युग का अंत हुआ है। मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पण करती हूं।”

जावेद अख्तर ने याद किया गीत
जावेद अख्तर ने लिखा है, “महान संगीत निर्देशक खय्याम साहब नहीं रहे। उन्होंने सभी तरह के महान गाने दिए हैं। लेकिन एक गीत, जिसने उन्हें अमर बनाया, वह था- वो सुबह कभी तो आएगी।”

सोनम कपूर ने गीत लिख किया याद
सोनम कपूर ने फिल्म ‘कभी कभी’ में खय्याम द्वारा संगीतबद्ध किए गए टाइटल सॉन्ग की पंक्तियां लिखकर उन्हें याद किया। उन्होंने लिखा-
कभी कभी मेरे दिल में ख़याल आया है
कि जैसे तुझको बनाया गया है मेरे लिए
कि जैसे तुझको बनाया गया है मेरे लिए
तू अबसे पहले सितारों में बस रही थी कहीं
तू अबसे पहले सितारों में बस रही थी कहीं
तुझे जमीं पे बुलाया गया है मेरे लिए

ऋषि कपूर ने भी जताया शोक
न्यूयॉर्क में कैंसर का ट्रीटमेंट ले रहे ऋषि कपूर ने भी खय्याम साहब को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा है, “आपकी आत्मा को शांति मिले खय्याम साहब।” आयुष्मान खुराना ने भी यही लाइन ट्विटर पर लिखी हैं।

Sources:-Dainik Bhasakar