अगर आप भी खगड़िया, बेगूसराय और भागलपुर में रहकर नौकरी करना चाहते हैं, तो जिला नियोजनालय खगड़िया आपके लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आया है. जिला नियोजनालय खगड़िया द्वारा 21 अगस्त को एक दिवासाय रोजगार कैंप का आयोजन करने जा रही है. ये जॉब कैंप संसारपुर स्थित जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र खगड़िया में आयोजित किया जाएगा. जिसमें नवभारत फर्टिलाइजर्स लिमिटेड नामक कंपनी हिस्सा लेगी. रोजगार पाने के इच्छुक आवेदक को पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे के बीच जरूरी दस्तावेज लेकर आना होगा.

जॉब कैंप में हिस्सा लेने वाली कंपनी नवभारत फर्टिलाइजर्स लिमिटेड द्वारा सेल्स ट्रेनी के पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन लिया जाएगा. कंपनी द्वारा कुल 30 रिक्तियों पर बहाली की जाएगी. रोजगार के इच्छुक आवेदकों के लिए नियुंतम उम्र सीमा 20 वर्ष और अधिकतम उम्र की सीमा 40 वर्ष रखी गई है. वहीं इस जॉब कैंप में हिस्सा लेने के लिए आवेदक को कम से कम मैट्रिक पास होना होगा.
जानिए कितनी होगी सैलरी
इस रोजगार कैंप में चयनित आवेदकों को 8 हजार रूपए से 12000 रुपए का मासिक वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा उन्हें यात्रा भत्ता, महंगाई भत्ता और प्रदर्शन के आधार पर कमीशन और इंसेंटिव भी दिया जाएगा. रोजगार पा चुके आवेदकों को खगड़िया, बेगूसराय और भागलपुर में काम करना होगा.